Blog

जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता :. अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा अभियान के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है। यह कार्यक्रम छिद्दरवाला स्थित सैनिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, लोक निर्माण विभाग सहित कुल 29 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न जनसमस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे जनता को तत्काल राहत मिली। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का उद्देश्य शासन-प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ना है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष समस्याओं का भी समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निवारण सुनिश्चित किया जाए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। अग्रवाल ने कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मौके पर ग्राम प्रधान गोकुल रमोला , राज्यमंत्री डॉ. सुरेंद्र मोघा , राज्यमंत्री मधु भट्ट , कार्यक्रम प्रभारी रायवाला भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रमुख भगवान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button