यहां : सीएनजी वाहनों की लंबी कतारों से दुकानदार परेशान
ऋषिकेश। ऋषिकेश थानांतर्गत पड़ने वाले एकमात्र सीएनजी पंप में सुबह-सुबह सीएनजी गैस भरवाने के लिए वाहनों की लाइन लग जाती है। हाईवे और दुकानों के बीच वाहनों की लंबी कतारें सुबह सुबह लगना शुरू हो जाती हैं जिससे सीएनजी के पास की 5-6 दुकानों में जाने का रास्ता बंद हो जाता हैं। जिस कारण दुकानदार खासे परेशान हैं। सीएनजी पंप के समीप वाले दुकानदारों को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ऋषिकेश की ओर से आने वाला ट्रैफ़िक भी बाधित होता है ।सीएनजी पंप के समीप वाले दुकानदारों का कहना है कि सीएनजी भरवाने के लिए सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं।जिस कारण दून इंस्टिट्यूट और सीएनजी स्टेशन के बीच पड़ने वाली दुकानों में जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है। सीएनजी स्टेशन के समीप केदार सिंह रावत एंड संस और ओम ट्रेडिंग कंपनी का सीमेंट सरिया रेता बजरी आदि के कारोबारी ने बताया कि ट्रकों द्वारा सीमेंट रेत बजरी व सरिया ट्रैक्टर ट्रॉली से लाने ले जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सड़क और गोदाम के बीच सीएनजी भरवाने के लिए वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इसी मार्ग में कुंजापुरी नाम से हार्डवेयर की दुकान भी है। कुंजापुरी दुकान के मालिक ने बताया कि सीएनजी वाहनों की कतारों से हमारी दुकानें ढक जाती हैं। और ग्राहक हमारी दुकान ना दिखने के कारण अन्य दुकानों में चले जाते हैं।