शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्रमजीवी यूनियन ने किया शिक्षकों को सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। गुरुवार को पूर्णानंद घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चमोली, राजेश शर्मा, यूनियन के अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री अमित कंडियाल व गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने किया। शिक्षकों के सम्मान में विशेष गंगा आरती की गई। यूनियन के अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आलोचनात्मक चिंतन और अच्छे आदर्शों का विकास कर उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं, जिससे समाज और राष्ट्र का भविष्य सुधरता है। शिक्षक व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में भूमिका निभाते हैं और समुदाय के निर्माण में योगदान करते हैं। सम्मारोह में शिक्षक रंजन अंथवाल, नरेंद्र खुराना, विनोद भट्ट, शिक्षिका हेमा चमोली व अंजलि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अरविंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आलोक पंवार, राव राशिद, दिनेश सुरियाल, सूरजमणि सिल्सवाल, डाॅ. ज्योति शर्मा, आचार्य सोनिया राज, पूनम रावत, अंजना उनियाल, गायत्री देवी, वंदना नेगी, पुष्पा शर्मा अन्य मौजूद रहे।