Blog

श्री गणपति सेवा मंडल धूमधाम से मनाएगा गणेश महोत्सव

27 से 29 अगस्त तक होगा कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश 5वा गणेशमहोत्सव धूमधाम से मनाएगी । श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश की ओर से इस वर्ष भी गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शनिवार को तीर्थ नगरी के प्रमुख संतों की उपस्थिति में आमंत्रण पत्र का विमोचन करने के साथ प्रथम आमंत्रण भगवान श्री गणेश को समर्पित किया गया। शनिवार को श्री जगन्नाथ आश्रम मनीराम रोड पर आयोजित कार्यक्रम में श्री गणपति सेवा मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वामी दयाराम दास महाराज के साथ श्री जगन्नाथ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी लोकेश दास महाराज, श्री मधुबन आश्रम से स्वामी परमानंद महाराज, शंकराचार्य आश्रम से केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, नगर निगम के महापौर शंभू पासवान आदि ने आमंत्रण पत्र का विमोचन कर प्रथम आमंत्रण भगवान श्री गणेश को समर्पित किया है । स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में भी जाना जाता है, जिसक है बाधाओं को दूर करने वाला। भक्त उनकी इसलिए करते हैं ताकि वे अपने जीवन की
श्री जगन्नाथ आश्रम मनीराम रोड पर आयोजित कार्यक्रम में श्री गणपति सेवा मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वामी दयाराम दास महाराज के साथ श्री जगन्नाथ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी लोकेश दास महाराज, श्री मधुबन आश्रम से स्वामी परमानंद महाराज, शंकराचार्य आश्रम से केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, नगर निगम के महापौर शंभू पासवान आदि ने आमंत्रण पत्र का विमोचन कर प्रथम आमंत्रण भगवान श्री गणेश को समर्पित किया। स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है बाधाओं को दूर करने वाला। भक्त उनकी पूजा इसलिए करते हैं ताकि वे अपने जीवन की बाधाओं को दूर कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें। गणेश जी को ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का देवता माना जाता है ।उनकी पूजा करने से भक्तों को ज्ञान, बुद्धि, और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। स्वामी लोकेश दास महाराज ने गणपति महोत्सव के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व बताते हुए कहां कि गणेश महोत्सव भारत की सनातन संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। यह उत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह समुदाय और एकता का भी प्रतीक है। महापौर शंभू पासवान ने आयोजन समिति को नगर निगम की ओर से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समिति का नहीं बल्कि पूरे शहर का है ।

मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सिमरन कौर, माधवी गुप्ता, सुभाष कोहली, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, आशु डंग, प्रिंस मनचंदा , हरीश ढींगरा,महामंत्री प्रतीक कालिया , ललित मोहन मिश्र , हेमंत डंग , आलोक सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button