धूमधाम से निकाली गई श्री गणपति महाराज की शोभायात्रा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रगति विहार कॉलोनी में श्री गणपति महाराज महोत्सव बड़े हर्षोंउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लोगों ने प्रगति विहार, अंकुर गैस एजेंसी, शैल विहार क्षेत्र में शोभायात्रा यात्रा निकालकर श्री गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया है । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि कालोनी वासियों द्वारा श्री गणपति महाराज महोत्सव का आयोजन किया। जिसे कालोनी वासियों ने बड़े हर्षोंउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर जहाँ सभी लोगों ने श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना की वहीं प्रगति विहार, शैल बिहार, अंकुर गैस एजेंसी आदि क्षेत्र में श्री गणपति महाराज की शोभायात्रा निकालकर श्री गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षो से इसी तरह कालोनीवासी श्री गणपति महाराज महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं तथा शोभायात्रा निकालने के बाद फिर भगवान की मूर्ति को श्री रघुनाथ मंदिर में स्थापित कर देते हैं।
मौके पर सावित्री रतूड़ी, पुष्पा गुप्ता, किरण कश्यप, प्रेमा रतूड़ी, चंद्रकला नेगी, ललित अग्रवाल, आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी, देवेश्वर प्रसाद रथड़ी, राजेंद्र पांडे, एमसी अग्रवाल, धन सिंह बुटोला, जगदीश थपलियाल, नरेंद्र कंडारी, सहदेव राठौर, हिम्मत सिंह, पंडित विपिन जोशी, मनोज जोशी, नीरज अग्रवाल, श्रीमती शांति राणा, इंदु कुकरेती, रमा कबसुड़ी, जलमा देवी, उषा पैन्यूली, रश्मि त्रिपाठी, प्रमिला थपलियाल, रीता कंडारी, सरला भट्ट, सविता अग्रवाल, मोहित गुप्ता, सरला नेगी, प्रेमावती पाण्डेय, उर्मिला बुटोला, स्वेता रतूड़ी, शानू रावत, राजमणि शाह, उर्मिला राणा, कुसुम, बीना रावत, दीपक रावत, करुणा मेहरा, सागर वार्ष्णेय, रश्मि भट्ट, साक्षी, गौरी सहित अन्य मौजूद रहे ।