श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस पर किया जागरूक
रायवाला ( राव शहजाद ) । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अर्थ डे मनाया गया है । इस दौरान विद्यार्थियों को जागरुक भी किया गया । इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग कविता व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकालते हुए पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया । उसके बाद छिद्दरवाला चौक पर बच्चों दवारा रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला के तत्वाधान मे एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज और प्रदूषण जैसे जरूरी मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करना था जिसमें सभी दर्शकों ने बच्चों के प्रशंसा कर कार्यक्रम का आनंद लिया है । विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वाती पांडे ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताएं कि केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि सभी को पर्यावरण को बचाना चाहिए रोटरी क्लब दून गंगा के सभी सदस्यों ने नाटक की सराहना की गई और उनके द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया ।
मौके पर धर्मेंद्र सिंह, श्रद्धा, अखिलेश, दर्शन लाल, नीति भगत, ममता, आशीष , अजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।