एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनस्पोर्ट्स

केवी रायवाला में कौशल विकास वर्कशॉप का शुभारंभ किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत कौशल विकास वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तकनीकी एक्सपर्ट एंकर कौशल विकास संस्थान बहादराबाद हरिद्वार से चेतन कॉर्डिनेटर सचिन मिश्रा होम एप्लायंस एक्सपर्ट विनेश ने आज का सत्र कक्षा 9 के छात्रों से तकनीकी कौशल क्यों आवश्यक है ,इस पर विस्तार से चर्चा की व छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिये। व तकनीकी, हस्तकौशल स्वयं, समय व देश की जरुरत बताया। बता दे कि अगले सत्रों में इलेक्ट्रिकल उपकरण व हाऊस वायरिंग से सम्बंधित सत्र एक्सपर्ट द्वारा कराया जायेगा। मौके पर इंचार्च डीपी थपलियाल वोकेशनल कोर्स इंचार्ज राजेश कुमार ,वरिष्ठ शिक्षक एके वर्मा ,मनोज मालिक ,मनमोहन नेगी अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button