अवैध शराब के साथ तस्कर दबाचे

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु 2 दोपहिया वाहन स्कूटीयो से अवैध शराब परिवहन करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 180 पाउच माल्टा टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई । आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया की आरोपी की पहचान संदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी श्यामपुर को स्कूटी संख्या UK 07Ac 7221 से 50 पाउच माल्टा टेट्रा पैक देशी शराब एवं दूसरे अभियुक्त प्रिंस पुत्र संजय निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को स्कूटी संख्या UK 14 J -3196 से 135 पाउच माल्टा टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुए । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा , उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश एवं प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, गोविन्द कुमार , राकेश नाथ आबकारी सिपाही अंकित कुमार, आशीष चौहान शामिल थे ।