Blog

स्पीकर ने कोटद्वार विधानसभा के तीन विद्यालयों में किए 360 फर्नीचर सेट वितरित

देहरादून ( शहजाद राव ) विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने विधायक निधि से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के तीन राजकीय विद्यालयों में कुल 360 फर्नीचर सेट वितरित किए। इस कार्य के लिए लगभग ₹14 लाख की लागत स्वीकृत की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर शैक्षिक वातावरण एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। फर्नीचर वितरण के अंतर्गत: पी.एम. श्री शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कण्वघाटी को 140 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, कोटड़ीढांग को 100 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, लालपानी, कोटद्वार को 120 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड सरकार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य में डिजिटल, व्यावसायिक एवं वैज्ञानिक शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मेरा सदैव यह प्रयास रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाए, जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ मिलें और वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हो सकें।

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा निरंतर कार्य किए जाते रहेंगे। मौके पर भाबर मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, नगर मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, सुनीता कोटनाला, पार्षद रजनीश बेबनी, पार्षद संजय भंडारी, सुरेन्द्र बिजल्वाण सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button