स्पीकर ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा माँग पत्र
देहरादून ( राव शहजाद ) । कोटद्वार के भाबर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से एक समस्या को लेकर ऋतु खण्डूडी भूषण विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनता के हित में माँग पत्र सौंपा। कोटद्वार विधानसभा के अन्तर्गत भाबर क्षेत्र के काश्तकारों का खेती, पशुपालन बागवानी व उधान ही जीवन यापन करने का लम्बे समय से प्रमुख साधन रहा है। कृषि की भूमी का वर्तमान समय में आवासीय भवनों व व्यवसायीकरण होने के कारण खेती पर निर्भर काश्तकारों की आय के संसाधन समाप्त हो रहे हैं। ऋतु खण्डूडी ने कहा कि कोटद्वार भाबर क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित होने के बाद अधिकत्तर क्षेत्र या कृषि भूमी, नगर निगम की परिधि मे आ गयी है जिससे इस क्षेत्र के काश्तकारों को ग्रामीण क्षेत्र की भांती विभिन्न मदों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, छूट व किसानों से सम्बन्धित अन्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पाता। ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री से माँग रखी कि पूर्व की भांती काश्तकारों को सभी सरकारी लाभ यथावत मिलनी चाहिए साथ हीं नगर निगम परिसीमन विस्तार किये जाने पर भी कृषि क्षेत्र को किसी भी स्थिति में यथावत रखे जाने की मांग की है।विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कोटद्वार भाबर क्षेत्र के किसानों की प्रमुख समस्या के समाधान का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है ।