सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया

ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में मॉडर्न इंस्टीयूट मैनेजमेंट टैक्नोलोजी की एनएनएस यूनिट ने वार्ड 11 ढालवाला में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। शनिवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में एमआईटी ढालवाला की एनएनएस यूनिट और निकाय की टीम वार्ड 11 नए बंदे के समीप एकत्र हुई। यहां टीम ने आबादी क्षेत्र के समीप जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 3 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। इसके बाद सभी ने स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली के उद्घोष से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, एमआईटी एनएसएस यूनिट से राजेश चौधरी, अजय तोमर, रितेश जोशी, रवि कुमार, पीपी पुरोहित, नीरज चौहान, सफाई सुपरवाइजर राजू अन्य उपस्थित थे।
 
				


























