एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

एसएसपी ने थाना मुनिकीरेती का किया वार्षिक निरीक्षण

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने थाना मुनिकीरेती का वार्षिक निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालगृह, शस्त्रागार, आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन, आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला व शिशु सहायता पटल व कार्यालय का निरीक्षण किया।साथ ही भोजनालय की साफ- सफाई, महिला व पुरुष कर्मी बैरेक का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर पर खड़े माल मुकदमाती वाहन, लावारिस वाहन व एमवी एक्ट से संबंधित वाहन का भी निरीक्षण करते हुए मुकदमों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द ही सभी मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रानों अपराध रजि०, मालखाना रजि०, ग्राम अपराध रजिस्टर, अहकमात रजिस्टर, कैश बुक, फ्लाई शीट आदि का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने में लम्बित माल मुकदमाती, माल वाहन, अन्य माल एवं वर्तमान में प्रचलित अभियान के तहत माल मुकदमाती वाहनों, एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों, लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकों की गोष्ठी आयोजित कर लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई में 107/116 crpc, शस्त्रों को जमा किए जाने, गुंडा एक्ट की कार्यवाही आदि किए जाने के लिए निर्देशित किया तथा लंबित विवेचना का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन, ढालवाला, कैलाश गेट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button