एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

एसएसपी ने रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह ने वर्तमान में जारी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा खांड गांव, गुमानीवाला रोड पर बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुऐ चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन चैक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को चैकिंग प्वांइट से आगे न जाने देने तथा ऐसे सभी यात्रियों को वापस भेजने के निर्देश दिये गये। इस दौरान रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार को सयमित रखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पुलिस चैकिंग के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से परेशानियो का सामना न करना पडें।

Related Articles

Back to top button