एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

एनएसयूआई की हार का कारण प्रदेश अध्यक्ष : विवेक तिवारी

रिपोर्ट  : राव शहजाद

ऋषिकेश । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विवेक तिवारी ने ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में कांग्रेस कमेटी से संबंधित विषय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक तिवारी ने कहा कि विगत दिनों हुए ऋषिकेश महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई अधिकृत प्रत्याशी रोहित नेगी की हार का कारण उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हैं। बता दे कि विवेक तिवारी ने कहा कि चुनाव से पूर्व करन माहरा ऋषिकेश आये थे। उनके द्वारा एक बैठक में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी रोहित नेगी को हराने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि टिकट एक अलग चीज है और हारना तथा जिताना हमारे हाथ में है।

 

उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को गलत दिशा-निर्देश दिया गया जो कि बहुत ही निन्दनीय है। जबकि वह कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। प्रेस वार्ता में छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे रोहित नेगी ने आरोप लगाया कि अधिकतर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष ने मेरे खिलाफ काम किया जिससे मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं विगत चार वर्षों से एनएसयूआई कार्यकर्ता के रूप में महाविद्यालय में कार्य कर रहा हूँ और पूर्व में महानगर एनएसयूआई का उपाध्यक्ष भी रहा हूँ। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश एवं जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी रोहित नेगी के विरूद्ध छात्रसंघ चुनाव में कार्य किया गया है। हम राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष ये सारी बात रखेंगे और उन पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग करेंगे एवं प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डी.ए.वी. कॉलेज में भी एनएसयूआई की ऐसी हार की जिम्मेदार भी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं जिन्होंने खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का कार्य किया। वही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में एनएसयूआई की हार का कारण कांग्रेस प्रदेश के मुखिया करन माहरा है। जब मुखिया ही संगठन को हराने की बात करेगा तो संगठन को मजबूती कहाँ से मिलेगी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल द्वारा ऋषिकेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से एनएसयूआई के विरोध में काम कराया गया, जिस वजह से एनएसयूआई को हार का सामना करना पड़ा। पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अजय धीमान, छात्र नेता आयुष चौहान, पूर्व विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश प्रकाश, आशीष, शुभम, दिनेश, ऋषभ, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव विकास केवट , अभिनव मलिक अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button