ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक दिवस पर झूमे छात्र छात्राएं
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं द्धारा रंगारग प्रस्तुतियां भी दी गई । बुधवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कप्तान सुमंत डंग, एवम विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सयुक्त रूप से दीप प्रव्जलित कर किया है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्धारा सुंदर गीत गाये गए , वही कक्षा प्लेग्रुप एवम नर्सरी के छात्र छात्राओं ने भी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा एल के जी की छात्रा ने एकल नृत्य गीत बुर्ज खलीफा पर सुंदर प्रस्तुति दी है । कक्षा यूकेजी की छात्रा द्वारा धन्यवाद देते हुए सुंदर एकल नृत्य गीत शेर खुल गए भी प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की । वही विद्यालय उप प्रधानाचार्या बिन्दु शर्मा द्वारा विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग एवम विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती को आमंत्रित कर कक्षा यूकेजी के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित रूप से टाइटल कार्ड एवम उपहार देकर उन्हें आगामी प्रथम कक्षा के लिए शुभकामनाये दी है । विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें आगामी पहली कक्षा मे प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी और साथ ही कक्षा अध्यापिका नीतिका संगर को भी बधाई दी है ।मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती , उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, जुनियर समन्वयक दीपा शर्मा, अलिशा, स्वाति कौशिक, सुमन डोबरियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।