Blog

विश्व लोकतंत्र दिवस पर कानून से रूबरू हुए विद्यार्थी

ऋषिकेश । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में विश्व लोकतंत्र दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा बेज अलंकरण कर व पटका पहनाकर सम्मान स्वागत किया। मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी अभिषेक मिश्रा (जज) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, शिक्षित समाज ही सशक्त लोकतंत्र की नींव रख सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।नागेन्द्र पोखरियाल (वाइस प्रिंसिपल) ने छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कानून केवल नियमों का संकलन भर नहीं है, बल्कि यह समाज में अनुशासन और न्याय बनाए रखने का आधार है। यदि हर नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझकर आचरण करे, तो समाज में किसी प्रकार का अन्याय या अराजकता उत्पन्न ही नहीं होगी।

विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ कानून की बुनियादी जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि वे अपने जीवन में सही निर्णय ले सकें और एक जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे सकें। आचार्य रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, रजनी गर्ग, विभा नामदेव, मनोरमा रावत, ममता रमोला,मीनाक्षी कपरूवान , कल्याण जी, अरविंद भंडारी, नीरजा यादव, मोनिका मित्तल, राखी चौहान, कुुसुम राजभर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button