अंकुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सालाना नगर स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में किया शानदार प्रदर्शन

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने सालाना नगर स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में गर्व से हिस्सा लिया, और अलग-अलग इवेंट्स में शानदार खेल भावना, जोश और टैलेंट दिखाया। कॉम्पिटिशन में कई कैटेगरी में स्टूडेंट्स ने जोश के साथ हिस्सा लिया, जिससे स्कूल का नाम रोशन हुआ। हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स और इवेंट्स 1. 50 मीटर रेस अमायरा खुराना , अनीश कपूरवान , 200 मीटर रेस लड़के अर्चित खंडूरी ,आरुष भट्ट , लड़कियां कृष्णिका , संवेदा ,लॉन्ग , जंप में लड़कियां दिव्यांका कुकरेती , लड़के ,वत्सल पैनुली चेयर रेस में आरुही उपाध्याय , अर्जुन कुमार , सैक रेस में स्तव्यादित्य कंडारी , मायरा ठकराल ,इंग्लिश कैलिग्राफी ,शनाया सिन्हा ,अभिनंदन , हिंदी कैलिग्राफी में शिवांश रावत , वैदेही धस्माना , आर्ट कॉम्पिटिशन , अनिका चंद , आहिल अंसारी , ग्रुप डांस में पार्टिसिपेंट्स
माही जोशी, श्रीजिता चटर्जी, यशस्वी आत्रेय, आराध्या धीमान,
नायरा पाल, दिव्यांशी परमार, विवान मित्तल, श्रीयान मैथानी,
मानिक कुमार, अभेद्य रावत, ऋषित गुप्ता, शिवेन धामी रहे ।


वही इवेंट क्रीड़ा समिति (स्पोर्ट्स कमेटी) के गाइडेंस में सफलतापूर्वक ऑर्गनाइज़ किया गया। अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष राहुल रावत ,
महासचिव राजीव थपलियाल , सचिव राकेश त्यागी, मधुर जखमोला, संजय पाण्डेय कोषअध्यक्ष खप्रीत सिंह ,
सदस्य राहुल त्रिपाठी, दीपक बिष्ट, किरण कुरेजा, हरेन्द्र रावत, अनिता रेहान, सी0एस0 नेगी, मीनू कालड़ा, देवेन्द्र रांगढ , स्वागत कमेटी में ऋषिकेश के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और मैनेजर शामिल थे, जिन्होंने इवेंट का कोऑर्डिनेशन ठीक से किया। वही स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी पार्टिसिपेंट्स को उनके डेडिकेशन और जोशीले परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी ।




























