मॉम्स में “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में को “ऑपरेशन सिंदूर” विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैप्टन राही शर्मा ने कहा की अपने प्रोजेक्ट “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से छात्रों को आर्मी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया है । उन्होंने समझाया कि भारतीय सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। उनके जीवन से हमें अनुशासन, साहस और समर्पण की शिक्षा मिलती है। वही छात्रों में देशभक्ति की भावना जागी है। कैप्टन शर्मा के प्रेरक शब्दों ने छात्रों के मन में सेना के प्रति गर्व और देशभक्ति की भावना को और गहरा किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।