योगेश डिमरी के साथ हुई मारपीट में आरोपी सुनील उर्फ गंजा को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश । रविवार को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत इन्दिरा नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर निजी न्यूज चैनल चला रहे न्यूज़ चैनल मलिक योगेश डिमरी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की घटना घटित होने पर योगेश डिमरी को उपचार हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। उक्त घटना के आरोपी पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुनील उर्फ गंजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासीः 14 बीघा, थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गडवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी है । उन्होनें यह भी बताया कि घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं ।