एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमटेक्नोलॉजी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने नशा निरोधक समिति के संबध में ली बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एसपी देहात लोकजीत सिंह ने नशा निरोधक समिति के सम्बन्ध में आज ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक ओर उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की है । बैठक में नशा निरोधक समिति में किस प्रकार के लोगों को शामिल किया जाना है। उसको लेकर चर्चा की गई।एसपी देहात देहरादून लोकजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा नशा निरोधक समिति का गठन किया है। समिति में किन किन लोगों को शामिल करना है उसको लेकर आज एक बैठक की गई है। बताया कि नशा निरोधक समिति के तहत ऋषिकेश में तीन समितियां बनाई जाएगी। प्रत्येक समिति में 20 से 25 लोगों को शामिल किया जाएगा।

समिति में मुख्य तौर पर सामाजिक संगठन, स्वतंत्र लोग, निष्पक्ष लोग, विद्यार्थी और महिलाओं को शामिल किया जाएगा।मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश राजेन्द्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक विनोद, एम्स चौकी प्रभारी चिंतामणि , विनेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button