Blog

हर की पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । हर की पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त नंदन कुमार (IAS) ने विभिन्न घाटों का औचक निरीक्षण किया है । नगर आयुक्त ने घंटाघर मालवीय दीप, नाई घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट सहित प्रमुख घाटों पर सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और भीड़ व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह प्रमुख निर्देश दिए है। सुभाष घाट पर सफाई का कार्य देख रही सेवा संस्थान को सफाई कर्मियों की संख्या तत्काल बढ़ाने के निर्देश। नई घाट पर सफाई देख रही संस्था स्काउट गाइड को भी जनबल बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी को घाट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर सामान बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश। घाट क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेडिंग लगाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने तथा हर एंट्री प्वाइंट पर नगर निगम कर्मचारी तैनात करने के निर्देश। संपूर्ण क्षेत्र के अपशिष्ट प्रबंधन सिस्टम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने अधिक प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नई कार्ययोजना तैयार करने को कहा। निरीक्षण के उपरांत नगर आयुक्त ने कहा हर की पैड़ी हरिद्वार की पहचान है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए स्वच्छता और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है। जिन संस्थाओं को सफाई कार्य सौंपा गया है, उनसे अपेक्षा है कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त जनबल लगाना अनिवार्य है।

नगर निगम पूरी गंभीरता के साथ घाट क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी, सफाई नायक कपिल , अशोक अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button