एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

तंत्री सम्राट सलील भट्ट के संगीत ने सभी को किया मनमोहक

रायवाला । मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर लुफ्त उठाया है। बुधवार को गौहरी माफी स्थित मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में तंत्री सम्राट सलील भट्ट ने शिरकत की । इन अवसर पर उन्होंने मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत पेश किया है। जिसकों सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। बता दे की सलील भट्ट जो सात्विक वीणा के रचयिता हैं, की मेज़बानी करने का गौरव प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम SPIC MACAY के तहत आयोजित किया गया था। भट्ट ने अपनी आत्मीय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने पंडित रवि शंकर द्वारा रचित राग परमेश्वरी का सजीव वादन किया, जो सुनने वालों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। वही सात्विक वीणा की स्वरलहरियाँ जैसे ही हॉल में गूंजने लगीं, वहां उपस्थित श्रोता एक अलौकिक शांति में डूब गए। विद्यालय के निदेशक अर्पित पंजवानी ने बताया की प्रस्तुत किए सगीत ने छात्रों और स्टाफ सदस्यों को गहराई से प्रभावित किया है । मौके पर स्कूली स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button