Blog

शिक्षक नरेन्द्र खुराना डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान-2025 से नवाजा गया

ऋषिकेश । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश के वाणिज्य प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना को शिक्षा दिवस के अवसर पर गोरखपुर में आयोजित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी योगदान, अनुकरणीय सेवाओं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा जनकल्याण समिति (पंजीकृत) एवं पं. बृजेश पाण्डेय एजुकेशनल ट्रस्ट (पंजीकृत), गोरखपुर द्वारा प्रदान किया गया। नरेन्द्र खुराना अब तक 100 से अधिक सम्मानों से संस्थाओं व नेशनल इंटरनेशनल सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं तथा पिछले 17 वर्षों से वाणिज्य विषय में उनका परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

साथ ही वो जरूरतमंदों को निःशुल्क शिक्षा भी देते हे और 2023 में उन्हें आसनसोल वेस्ट बंगाल द्वारा 2023 में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मिला था उन्हें दूसरी बार गोरखपुर से राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मिला है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने परिवार, गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को समर्पित किया है।

Related Articles

Back to top button