टीएचडीसी ने अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप जीस एक्सटैरो 300 प्रणाली का किया शुभारंभ
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।टीएचडीसीआइएल की ओर से मानव सेवा में विवेकानंद नेत्रालय देहरादून में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप जीस एक्सटैरो 300 उपकरण की स्थापना की है । शुक्रवार को स्थापना के दौरान टीएचडीसीआइएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी आवश्यक है। टीएचडीसी की ‘टीएचडीसी निरामया’ में कई प्रभावशाली स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शामिल हैं, जिनमें एलोपैथिक और होम्योपैथिक औषधालयों का संचालन, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, टेलीमेडिसिन सेवाओं में प्रदान करने वाला सहयोग तथा स्वास्थ्य संस्थानों को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण शामिल है।

टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने देहरादून के विवेकानंद नेत्रालय में जीस एक्सटैरो 300 प्रणाली का शुभारंभ किया है । उन्होंने कहा कि हमेशा वंचित लोगों तक उन्नत स्वास्थ्य सेवा समाधान पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। मौके पर स्वामी असीमात्मानन्द , टीएचडीसी से महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) अमरदीप, अपर महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) एच. के. जिंदल सहित अन्य मौजद रहे ।








