एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर में रहने वाली एक महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची। जिसने बताया कि उसके नाबालिक 15 वर्षीय बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नीरज कुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के अपराधी के इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।