श्रद्धापूर्वक मनाया संत बाबा जोध सिंह का जन्मोत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्मल आश्रम में संत बाबा जोध सिंह का जन्मोत्सव श्रद्धा, प्रेम और उत्साह के साथ मनाया गया है । इस अवसर पर देश-विदेश और ऋषिकेश के आसपास से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। बता दे जन्मोत्सव की शुरुआत श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग के साथ हुई। इसके बाद संतों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के पश्चात महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने उपस्थित संगत में प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया।
मौके पर सरदार बिक्रमजीत सिंह, सरदार करमजीत सिंह, ललिता कृष्णास्वामी, डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, सरदार हरप्रीत सिंह, आत्मप्रकाश बाबूजी, अजय शर्मा, बलविंदर सिंह, राजेश गुप्ता, हरमनप्रीत सिंह, अशोक जोशी, दिनेश शर्मा, गुरजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, तरणजीत सिंह, शम्मी पैन्यूली, विनोद बिजलवान सहित अन्य मौजूद रहे।