देश ने मनमोहन सिंह के रूप में महान अर्थशास्त्री को है खोया : जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश । श्यामपुर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन प रकांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है । वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि आज देश ने मनमोहन सिंह के निधन पर एक महान अर्थशास्त्री को खो दिया है स्वर्गीय मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री रहते हुए देश में 1991 में, वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए उन्होंने मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने के साथ निर्यात से जुड़े कई प्रतिबंधों को समाप्त किया इन सुधारों ने विदेशी निवेशकों के लिए भारत के द्वार खोल दिए और विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एकाधिकार का अंत किया सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करके देश में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी गई उनके निधन पर पूरे देश की आंखे नम है व भारत ने अपना गौरव खो दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि मनमोहन सिंह एक अर्थशास्त्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर उन्होंने देश की सेवा की थी. रिजर्व बैंक के गवर्नर जैसे पद पर रहे डॉ मनमोहन सिंह केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक संकट से जूझते देश को नई आर्थिक नीति का उपहार दिया और प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उदारवादी आर्थिक नीति को बढ़ावा दिया और देश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान दी। मौके पर प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, ओबीसी प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष सिंहराज पोसवाल, सनमोहन रावत, योगराज नौटियाल, कांता प्रसाद कंडवाल, धर्मराज पुंडीर, कुशाल सजवान, भगवती प्रसाद सेमवाल, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, गब्बर केंतुरा, संदीप खंतवाल, प्रकाश पांडे, योगराज दत्त, प्रदीप सेमवाल, राकेश राणा, योगेश बर्थवाल, अभिषेक राणा, किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।