एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

बाल विकास विभाग ने गोष्ठी का आयोजन किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला ।  बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा होशियारी मन्दिर आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभ की जानकारी के लिए गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। गुरुवार को प्रतीतनगर स्थित होशियारी मन्दिर आंगनवाड़ी में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभ की जानकारी देने को आयोजित कार्यक्रम में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । उन्हेंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उचित खानपान व समय समय पर स्वास्थ्य की जाँच और उचित मात्रा में विटामिनस व मिनरल्स गर्भवती महिलाओं को लेना जरुरी होता है। इस दौरान आयोजित गोद भराई व बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम में डॉ दास ने तिलक कर बालिकाओं को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्रतीतनगर ग्राम पंचायत की होशियारी मंदिर, प्रतीतनगर, रायवाला स्टेशन, वैदिक नगर भद्रकाली, एलजी कालोनी व मुर्गीफार्म अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्तियों सहायिकाओं ने भाग लिया।

 

मौके पर संजीविनी अस्पताल की प्रबंधक उषा रतूड़ी, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, नर्सिंग सुपरवाईजर अनिता कंसवाल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अल्पना कंडवाल, भागीरथी भट्ट, बीना बंगवाल, बसंती, पुष्पा,सुनीता, सुनीता कुकरेती, अनिता , राजेश्वरी,कमला, विश्ला, मंजू सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button