हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इगास बग्वाल का पर्व
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। भाजपा मंडल ऋषिकेश के द्वारा मंडल अध्यक्ष सुमित पँवार की अध्यक्षता में इगास बग्वाल महापर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सोमवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की । मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ने कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड का एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाने वाला महलोक पर्व है। इस पर्व को बूढ़ी बग्वाल और रिक बग्वाल के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग चाहे कहीं भी रहे वह अपने घर परिवार के पास जरूर आते हैं और पूरे घर को गांव को दीपों से जगमगाते हैं और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मानते हैं इस पर्व में एक गांव में संयुक्त रूप से विशालकाय भेलू का निर्माण किया जाता है। जिसे भीम का भेलू कहा जाता है और सभी लोग उसे घुमाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।। इसी तर्ज पर लोक संस्कृति और लोक पर्वों को जीवित रखने की परंपरा इस बार तीर्थनगरी में भी आगामी 23 नवंबर को जूनियर हाई स्कूल बापू ग्राम में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा इगास बग्वाल पर्व का शुभारंभ किया जाएगा। वही मंच का संचालन मंडल महामंत्री पवन शर्मा ने किया । मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता किशनण मंडल राधेश्याम जाटव जगवार सिंह राजू शर्मा बृजेश चंद्र शर्मा पवन शर्मा शिवकुमार गौतम दीपक बिष्ट सचिन अग्रवाल सुधा सवाल ज्योति पांडे संजय नमिता अग्रवाल, तनु रस्तोगी किरण मंडल बिट्टू जितेंद्र जयसवाल,मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।