Blog

नवनिर्वाचित पार्षदो का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पार्षदगणों व सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर विचार गोष्ठी की है । इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एडवोकेट अभिनव मलिक, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, मेघना जाटव, तथा समर्थित पार्षद हर्षवर्धन रावत, सुनीता भारद्वाज का कांग्रेसियों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी कांग्रेसजनों के सुझाव लिए गए, साथ ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए कार्य करने के पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया और आशा की गई की हमारे सभी निर्वाचित पार्षद व पार्षद प्रत्याशी व संगठन को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देंगे, कांग्रेस पार्टी एक विचार धारा है जिसे मिलकर सब आगे बढ़ाएंगे । हम सभी जमीनी स्तर से जुड़कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेगे ताकि आने वाले पंचायत व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय हो । मौके पर कांग्रेस नेता विजय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरण, रवि जैन, मनोज गोसाई, ऋषि सिंगल, मदन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा, राहुल शर्मा, लाजवंती भंडारी, पुष्पा मिश्रा, बृज बहुगुणा, सुमित चौधरी, अमित पाल, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, कमल बनर्जी, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, गजेंद्र शाही, राजेश शर्मा, जगजीत सिंह, राजू गुप्ता, अमित जाटव, सूरज भट्ट, मनीष जाटव, अमित कुमार, आदित्य झा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button