Blog

थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्या को गम्भीरता से लेकर किया जाये निस्तारण : एसएसपी

आगामी कावड़ मेले व मोहर्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार रोशनाबाद में माह जून की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई है । शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी द्वारा लंबित विवेचनाओं व माह जून में घटित अपराधों पर समीक्षा करते हुए लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाई गई। थाने में चल रही सभी विवेचनाओं की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को होने व विवेचनाओं में पारदर्शिता हेतु संबंधित सर्किल अधिकारी को ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विवेचना झूठी पाई जाने पर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा MACT, iRAD और सोलेशियम स्कीम के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा कर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर मुआवजा और अन्य लाभ प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म IRAD और सोलेशियम स्कीम की भूमिका पर चर्चा की गई। तत्पश्चात आगामी कांवड़ मेला व मोहर्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए काँवड़ मेले में दृष्टिगत पूर्व में ली गई गोष्ठी में दिए गए दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए समय रहते कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। कांवड़ मेला क्षेत्र में रह गई छोटी छोटी कमियों को पूर्ण करने, कांवड़ बाज़ार को तरतीब से लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में spo को भली भांति ब्रीफ करते हुए कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त किया जाए l
कांवड़ मेले हेतु बाहर से आने वाले पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के रहने खाने की उचित व्यवस्था की जाए ताकि वो अपने ड्यूटी सही से कर सके। सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी मोहर्रम के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। ताजिया और जुलूस के मार्गों का पूर्व में ही निरीक्षण कर और आवश्यकतानुसार यातायात प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके पास आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुने तथा सही तथ्यों पर कार्यवाही कर उनकी आवश्यकतानुसार मदद की जाये तथा जो शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे हैं उनके विरुद्ध प्रत्येक दशा में विधिक कार्यवाई अमल में लाई जाये जिससे से की बड़ी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके अपराध होने से पहले रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।
कांवड़ मेले के द्वारा कुछ आपराधिक गिरोह सक्रिय हो जाते है सम्बन्धित एसओ अपनी पुलिसिंग एंव सूचना संकलन को बढाये और सायं के समय देर रात्रि तक जनपद में आगमन एंव प्रस्तान करने वालों पर सतर्क दृष्टी बनायें।

सोशल मीड़िया पर प्रसारित होने वाली घटनाओं का संज्ञान लिया जाये घटना अगर सत्य प्रतीत होती है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाये। बताया की कल मोहर्रम का त्यौहार है सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे किसी भी प्रकार से जनपद में शान्ति व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए जो अपवाह व शान्ति व्यवस्था प्रभावित करना चाह रहे है उन्हे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाये।

Related Articles

Back to top button