कांग्रेस पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामसभाओं में चला रही बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ऋषिकेश विधानसभा के पंचायत चुनाव प्रभारी पार्षद नगर निगम देहरादून प्रवीण त्यागी ने ऋषिकेश पहुंचकर खैंरी खुर्द स्थित कांग्रेस कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों के साथ चर्चा कर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया है । विधानसभा प्रभारी प्रवीण त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अठारह ग्रामसभा, तेईस क्षेत्र पंचायत व तीन जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी और वार्ड पंचायत सदस्यों का भी चयन किया जायेगा ताकि कांग्रेस प्रधान के साथ साथ उपप्रधान भी काग्रेस पार्टी का बने ताकि ग्राम स्तर पर रूके विकास कार्यों को कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि पूरा करवा सकें और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहराये । जल्द ही प्रत्याशियों के नाम सामने आने पर कांग्रेस द्वारा पूरी ताकत से कांग्रेस उम्मीदवारों व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने में कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों को सँवारने का काम करेंगे। प्रवीन त्यागी ने बताया कि जल्द प्रत्येक ग्रामसभा व जिला पंचायत प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे । जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि लगातार कांग्रेस वार्ड स्तर पर जाकर बैठक कर रही है और पंचायत चुनाव में किस तरह से कार्य करेंगे कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको बताने का काम किया जा रहा है निरंतर कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी लड़ेंगे जिस तरह से सत्ता पार्टी के खेमे में कमजोरी देखी जा रही है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की पंचायत चुनाव में भाजपा पार्टी बड़े मार्जन से हार का सामना करने वाली है।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता नीरज त्यागी महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,श्यामपुर ब्लॉक का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्र विक्रम शाही, रोहित नेगी, सतीश रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, गोकुल रमोला, रवि राणा, रमेश रांगढ सहित मौजूद थे।