Blog

खोया हुआ पर्स वापस पाकर महिला ने किया पौड़ी पुलिस का शुक्रिया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में 1 अप्रैल को देवकना,निवासी-दिल्ली द्वारा रामझूला पुलिस चौकी पर सूचना दी कि वह अपने परिजनों के साथ लक्ष्मणझूला में तीर्थ हेतु आई है तथा इस दौरान राम झूला के पास उनका बैग कहीं छूट गया है जिसमें उनका कीमती सामान, दवाईयां व कुछ जरूरी कागजात भी हैं। इस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी बबीता एवं होमगार्ड विकास द्वारा पर्स को खोजने में महिला पर्यटक की मदद की गई। काफी मेहनत व अथक प्रयासों से महिला के खोए हुए पर्स को खोजकर सकुशल देवकना के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर पौड़ी पुलिस द्वारा की गई मदद की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।पुलिस टीम में महिला मुख्य आरक्षी बबीता , होमगार्ड विकास शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button