मेयर ने मल्टीलेबल कार पार्किंग को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर शम्भू पासवान की अध्यक्षता में मौजूदा नगर निगम ऋषिकेश कार्यालय स्थित भूखण्ड पर मल्टीलेबल कार पार्किंग एवं निगम कार्यालय के निर्माण को लेकर आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों ने महापौर को सर्वप्रथम परियोजना स्थल की वर्तमान स्थिति एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में परियोजना स्थल पर खुदाई एवं निगम कार्यालय के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गतिमान है। बताया कि निर्माणाधीन स्थल पर पूर्व से विद्युत लाईन एवं ट्रांस्फार्मर स्थापित है। जिससे निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिस संबंध में अधिशासी अभियंता उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन ऋषिकेश को अवगत कराया कि स्थल पर भूमिगत विद्युत केबल एवं 33/11 केवी की लाईन तथा ट्रांस्फार्मर है। जिससे शहर की विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसे अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए महापौर 12 जून को निर्माणाधीन स्थल पर स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार के अपोजिट लोक निर्माण विभाग के स्टोर का स्थल निरीक्षण किया था व विचार-विमर्श उपरोक्त स्थल को स्थानान्तरण के लिए उपयुक्त पाते हुए चयनित स्थल के अधिशासी अभियंता उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन ऋषिकेश को निर्देशित किया गया। कि स्वयं के स्तर से विद्युत लाईन तथा ट्रांस्फार्मर को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए प्राक्कलन तैयार करते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को भेजा जाए।
बैठक में मोहन सिंह बर्निया सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून, सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून, शक्ति प्रसाद अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन ऋषिकेश, रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, अर्चित वर्मा सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन ऋषिकेश, शशांक सक्सैना सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून, मंजीत शेरावत परियोजना प्रबंधक वॉप्कोस लिमिटेड देहरादून सहित अन्य मौजूद रहे।