Blog

मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की। बता दे बीते 21 जून को मनप्रीत सिह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी –गुरू की वंगडी नेडी गोविन्दगढ जिला फतेहगढ साहिब पंजाब दी गई तहरीर पर कारवाई करते हुए गठित पुलिस टीम द्धारा मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश के पास ढालवाला पुल बैरियर से आरोपियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों ने पूछताछ में बताया की हम नशे के आदि है । अपनी जरूरतो को पूरी करने के लिये पैसो की आवश्यकता थी जिस कारण हमने चोरी की । प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया की आरोपियों की पहचान हनी कुमार पुत्र माखन सिंह निवासी ग्राम सलो थाना नवा शहर सरदार भगत सिंह नगर, पंजाब उम्र 30 वर्ष , सुनील कुमार पुत्र गुरमीत राम निवासी ग्राम सलो, थाना नवा शहर सरदार भगत सिंह नगर, पंजाब उम्र 20 वर्ष ,जसप्रीत पुत्र कश्मीरी लाल निवासी ग्राम थाना नवा शहर सरदार भगत सिंह नगर, पंजाब उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक साहिल बशिष्ठ , कॉन्स्टेबल अंगेश्वर , संजय सेंजवाल , मनीष नेगी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button