सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशानुसार वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ शुरू निरीक्षण दल द्वारा शिक्षण व्यवस्था, प्रार्थना क्रम, अध्यापन शैली, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, अनुशासन, व्यवस्थागत सुधार तथा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष शम्भू प्रसाद चमोला (स.वि.म. इ.का. जोशीमठ , चमोली जिले के संकुल प्रमुख) अजीत पाल सिंह बिष्ट( स.व.म.इ.का.घनसाली प्रधानाचार्य), आशुतोष शर्मा(गोवर्धन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धर्मपुर ), जसपाल सिंह प्रवक्ता कामर्स( धर्मपुर विद्या मंदिर),दर्शन लाल बिजलवांन(विद्या भारती प्रदेश कार्यालय प्रमुख) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वहीं कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र यश नारंग ने अतिथियों के सामने शहर,देश ,विदेश की बुलेटिन जारी की। निरीक्षण दल ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी विषयगत जानकारी एवं व्यवहारिक कौशल का अवलोकन किया। साथ ही पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, खेल विभाग, योग एवं विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, संस्कार आधारित शिक्षा, बाल गतिविधियों और स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि विद्या भारती की योजनानुसार शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, संस्कार, स्वावलंबन और चरित्र निर्माण करना है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम द्वारा विद्यालय के सभी दस्तावेज, कक्षा व विभाग के सभी रजिस्टरो की जांच की सभी व्यवस्थाएं मौके पर दुरुस्त पाई गई जिसकी रिपोर्ट निर्णायक मंडल द्वारा बाद में जारी की जाएगी ।

मौके पर गोविंद सिंह रावत , समर बहादुर चौहान , रेहा ध्यानी , डॉ.सुनील थपलियाल प्रवक्तता , अंजू पंवार अध्यापिका , भारती अग्रवाल , सुनील थपलियाल ,
राजेन्द्र प्रसाद पांडेय , अरविंद सिंह तोमर , उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर भट्ट , हर्षिता पांडेय , गिरीश चंद्र पांडेय , कामेश्वर लसियाल अन्य उपस्थित रहे।




























