तीन दिवसीय वाॅलीबाॅल संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय वाॅलीबाॅल संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है । प्रतियोगिता 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सैन्य परिसर के ब्रिगेडियर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एसवी शर्मा ने किया । विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि एसवी शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन में पूर्व प्राचार्य एवं साहित्यकार डाॅ०इंद्रजीत सिंह एवं पर्यवेक्षक के रूप में पधारे केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के प्राचार्य का स्वागत किया । बता दे प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेगी जिनमे हल्द्वानी, रानीखेत,बागेश्वर, श्रीनगर, न्यू टेहरी, रायवाला, मसूरी, ओ फ़ डी, धारचूला, आइटीबीपी, कौसनी, काठगोदाम है । उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के विभिन्न विद्यालयों से पधारे खिलाड़ियों एवं उनके अनुरक्षकों का भी हार्दिक स्वागत किया। अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने उन्हें खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दीं तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उनका विद्यालय में तीन दिवसीय प्रवास आरामदायक तथा यादगार बनेगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से खेलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने उन्हें इस बात के लिए चेताया भी कि आपसी कलह- कोलाहल और पारस्परिक द्वेष की भावना से खेल का लक्ष्य नहीं पाया जा सकता। उन्होंने खिलाड़ी के रूप में बिताए अपने सुंदर समय को भी याद किया तथा विद्यालय प्रशासन की सराहना भी की। इस आयोजन का समापन 25 अप्रैल को होगा। विद्यालय के पीईटी विकास जोशी ने सभी खिलाड़ियों को खेलकूद के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि , माधवी तिवाड़ी ने किया। मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक मनमोहन सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नवनीत सिंह , डीपी थपलियाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।