Blog

टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के सौजन्य से विद्या सोसाइटी द्वारा संचालित टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज डाटा कम्प्यूटर, ऋषिकेश में ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम चन्द ने कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होकर प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन विजय तिवारी (विद्या सोसाइटी) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में कुल 40 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षक के रूप में श्री केतन भट्ट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। डाटा कम्प्यूटर, ऋषिकेश के स्वामी मुकेश अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचन्द्र ने कहा कि पर्यटन उत्तराखण्ड की आत्मा है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की संस्कृति और विरासत को समझने का अवसर देते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे युवा पर्यटन क्षेत्र में पेशेवर रूप से आगे बढ़ रहे हैं।वही विशिष्ट अतिथि पूनम चन्द , अतिरिक्त निदेशक पर्यटन (वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए) ने कहा की
उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग का लक्ष्य स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

इस प्रशिक्षण से न केवल प्रतिभागियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण पर्यटन सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण आरंभ किया और इस अवसर पर विद्या सोसाइटी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Related Articles

Back to top button