परिवहन विभाग : चैकिंग से मचा हड़कंप , 18 वाहनों के चालान कर 8 वाहन किए सीज
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । परिवहन विभाग ऋषिकेश द्धारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें 18 वाहनों के चालान किए गए और 8 वाहनों को बंद किया गया। भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 7 चालान किए गए। जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों से डोईवाला माजरी क्षेत्र रात्रि के समय में भार वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही थी । जिस पर कारवाई करते हुए चैकिंग अभियान चलाया है। वही बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 10 चालान किए गए। बिना परमिट वाहन संचालन में 3 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 5 चालान किए गए।
बता दे कि इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत विगत 3 दिनों में ओवरस्पीड वाहनों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कुल 86 चालान किए गए। प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, जेठू परिवहन उप निरीक्षक, अमन, परिवहन आरक्षी अर्जुन परिवहन आरक्षी, कमल कुमार बंसल, प्रवर्तन चालक शामिल रहे ।