Blog

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के श्यामपुर मंडल में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा उपस्थित रहे l इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने चंद्र मोहन पोखरियाल को पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला करके बधाई दी I जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि मंडल अध्यक्ष का पद एक बहुत महत्वपूर्ण पद होता है और मुझे पूरा विश्वास है कि चंद्र मोहन पोखरियाल इस पद का निर्वहन बड़ी ईमानदारी और सजकता के साथ करेंगे l

वही चंद्रमोहन पोखरियाल ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो विश्वास दिखा कर मुझे मंडल अध्यक्ष बनाया है मैं अपने पूरे संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस पद की गरिमा को बनाते हुए सभी का साथ और विश्वास लेकर के कार्य करूंगा I मौके पर मंडल महामंत्री सतपाल राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल,जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली ,मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी रावत, हिमांशु चमोली, बिजेंदर राना, यशपाल राणा, रवि शर्मा, गोविंद सिंह मेहर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button