Blog

टू व्हीलर से यात्रा ढोने एवं अन्य प्रदेशों के डगगा मार वाहनों पर तत्काल लगे रोक

ऋषिकेश । गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की बैठक हरिद्वार रोड स्थित एसोसिएशन के मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक में चारधाम यात्रा के मध्य नजर टू व्हीलर से यात्रा ढोने एवं अन्य प्रदेशों के अवैध स्टैंड से संचालित डागा मार वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। रविवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि यात्रा प्रशासन जब तक जगह-जगह लग रहे जाम से निपटने हेतु उम्दा ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करता दुर्घटना रहित सुगम चार धाम यात्रा संभव नहीं, उन्होंने कहा कि अकेले ऋषिकेश में 8 हजार टू व्हीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है l अब इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, उन्होंने ट्रिप कार्ड पर बुकिंग करता ट्रैवल कंपनी का नाम जीएसटी सहित दर्ज करने की भी मांग की ।

मौके पर शिव कुमार बजाज, श्रीकांत शर्मा, बिजेंदर नौटियाल, नेकीराम, राधेश्याम, ज्ञानीराम शर्मा, अनिल कुकरेजा, ठाकुर सिंह नेगी, राकेश शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अनिल गोयल, बेताल सिंह रावत अन्य शामिल थे l

Related Articles

Back to top button