अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर राइका छिद्दरवाला में किया गया पौधारोपण
रायवाला ( राव शहजाद ) । श्रीदेव सुमन दिवस पर पौधारोपण अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला, देहरादून में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थपलियाल के द्वारा श्री देव सुमन की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन गोदियाल द्वारा शाहिद श्री सुमन के संघर्षमय जीवन से परिचय कराया गया । वही राजतंत्र कुव्यवस्था और जेल मे कैदी के साथ दुराचार का विरोध करते हुए 84 दिन कठोर आमरण अनशन पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के नेतृत्व मे एनएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कटहल,आम, नींबू ,अवला,नीम, अमरूद और तुलसी आदि के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
पौधा रोपण के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में उपज रही बरसाती घास का उन्मूलन कर स्वच्छता कार्यक्रम चला गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में भी सभी स्वयं सेवियों ने अपने मनोबल और उत्साह के साथ सहयोग दिया। मौके पर पंकज कुमार बिज्लवाण, शिवानंद जोशी, गौरव थपलियाल,अजीत बिष्ट, धन सिंह राणा, अनीता सेमवाल, अंकिता त्यागी, स्मिता चौहान, चंदी रावत,मीना कुमारी ,यशी शर्मा, रचना, मायाराम तिवाडी, हरीश रावत, नारायण दत्त पेटवाल ,विनोश कुमार, लक्ष्मण, अनुज, सागर, शिवम, सुनैना, प्रिया, सानिया मौजूद रहे।