Blog

राइका आईडीपीएल में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सफाई अभियान चलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हमें अमर शहीद श्रीदेव सुमन के आदर्शो पर चलते हुए उनके बलिदान को याद रखना होगा । मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता वीरपाल सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नरेन्द्र सिंह रावत ,एनसीसी अधिकारी मेजर सुशील रावत, ज्योति किरण लोहनी, नगर समन्वयक (सेवक) एनएसएस मनोज कुमार गुप्ता ,ऋषिराम उनियाल, सुशील सैनी सीडी डंगवाल ललित मोहन जोशी, सुनीता पवार, सरोज लोचन माधुरी रावत , बीपी सती , राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मुकेश शाह, ललित कुमार चौहान, राजेश नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button