Blog

गुजरात हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय इंदिरा हृदय की चौथी पुण्यतिथि पर उनको भी किया याद

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में गुजरात हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदय की चौथी पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया । महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा जी ने कहा की उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार डॉ. इंदिरा हृदयेश ने 1962 में समाजसेवा का व्रत लेकर राजनीति में प्रवेश किया और उत्तराखंड की राजनीति के शिखर तक पहुंचीं इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में ‘आयरन लेडी’ के नाम से जानी जाती थीं, उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत उत्तर प्रदेश से की थी. उनकी राजनीतिक पारी उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त हुई थी. इंदिरा हृदयेश 33 साल की उम्र में 1974 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बनीं । इंदिरा हृदयेश की काबिलियत ही थी कि उनकी गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में की जाती थी. उसके बाद फिर से 1986, 1992 और 1998 में भी वो उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्य चुनी गईं. 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड अलग राज्य बनने पर अंतरिम सरकार बनी तो इंदिरा हृदयेश विपक्ष की नेता चुनी गईं. मार्च 2002 में उत्तराखंड में पहली विधानसभा के लिए चुनाव हुए. इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी से विधायक चुनी गईं। कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति एवं ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि कल 12 जून 2025 गुजरात के अहमदाबाद में जो भयानक विमान हादसा हुआ है उसमें अब तक लगभग 298 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है जो बहुत ही दुख:द है, सरकार को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए कि इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया अगर कोई इसमें दोषी पाया जाता है तो उसको कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि ऐसे भयावह हादसों पर रोक लगा सके।

 

 

बाइट  : राकेश सिंह अध्यक्ष महानगर कांग्रेस

 

 

बाइट : ललित मोहन मिश्र

 

कांग्रेस भवन में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने इस विभत्स हादसे में मारे गए सभी लोगों को 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मौके पर प्रदीप जैन, मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मदन शर्मा, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, राजेंद्र कोठारी, रुकम पंवार, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, भूपेंद्र राणा, सुमित चौधरी,ओम सिंह पवार, नीरज चौहान अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button