Blog

दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में ओलंपिक दिवस पर टिहरी गढ़वाल एवं ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मार्गदर्शन में ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन एवं क्रीड़ा कार्यालय द्वारा दो दिवसी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन है। बता दे ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में 22 व 23 जून को टिहरी खेल कार्यालय द्वारा दो दिवसीय बास्केटबॉल बालक एवम बालिका वर्ग के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता में आमंत्रित दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा कोच मृदंग थापा , टिहरी बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं ओंकारानंदा सरस्वती नीलायम स्कूल के खेल सचिव वहीद अहमद की, विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सस द्वारा प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया । प्रतियोगिता में बहुत से विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें ओमकानंदा सरस्वती नीलायम स्कूल,मुनि की रेती ऋषिकेश पूर्णानंद स्कूल, मुनि की रेती ऋषिकेश और ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, ढालवाला निर्मल दीपमाला स्कूल, श्यामपुर ऋषिकेश, सेंट कॉन्वेंट स्कूल,टिहरी गढ़वाल , कार्मल स्कूल, चंबा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल,भनियांवाला से बालक -बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया है । साथ ही ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में परमार्थ निकेतन स्कूल, एके फाइट क्लब, भारत मंदिर पब्लिक स्कूल ,विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। सभी बच्चों ने बहुत ही शानदार कराटे की प्रस्तुति दी।
बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता के प्रथम लीग मैच की शुरुआत “पूर्णानंद स्कूल बनाम सेंट कॉन्वेंट स्कूल” के बालक वर्ग के मध्य, “निर्मल दीपमाला स्कूल बनाम सेंट स्कूल कीकॉन्वेंट बालिकाओं के मध्य, “ओमकानंदा सरस्वती नीलायम स्कूल” ,”दिल्ली पब्लिक स्कूल की बालिकाओं, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला” बनाम “पूर्णानंद स्कूल, के बालकों एवं “ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल” बनाम “दिल्ली पब्लिक स्कूल” की बालिकाओं के मध्य खेला गया। बास्केटबाल फाइनल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में” निर्मल दीपमाला स्कूल एवं ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल” के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के मध्य जमकर मुकाबला हुआ जिनमें ” निर्मल दीपमाला स्कूल श्यामपुर”की बालिकाओं की टीम ने विजय हासिल की।” बालक वर्ग में ए. एस. वाय क्लब” एवं “कार्मल स्कूल चंबा”के मध्य फाइनल मुकाबले में “ए. एस. वाय क्लब, चम्बा” की बालकों की टीम ने विजय हासिल की। सभी विद्यालयों की टीमों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता को निभाया और साथ ही शानदार प्रदर्शन भी किया । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने विजेता टीम को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानसहित सभी विद्यालयों के कोच को भी बधाई दी है । विजेता टीम को बधाई देते हुए उनको भविष्य में और भी अधिक खेल को महत्व देने एवं जीवन में हर एक खेल को अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

साथ ही खेलों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित सभी बच्चों एवं कोच को बताया कि खेल को भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर अपने भविष्य को उज्वल बना सकते है। मौके पर ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के क्रीडा कोच सौरव पोखरियाल, सरस्वती नीलायम स्कूल की रेती खेल कोच वहीद अहमद , ग्रैपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अखिलेश मित्तल , महासचिव नवीन रयाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक कुमार , रेफरी अजय कुमार , अनुज गॉड , वैभव सहित अन्य रहे।

Related Articles

Back to top button