यूकेडी कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

ऋषिकेश । उत्तराखंड क्रांति दल परवादून जिले के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट का पुतला भानियावाला डोईवाला में दहन किया है । बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रेमचंद अग्रवाल की उत्तराखंड विरोधी मानसिकता को विधानसभा सत्र में सदन के सामने विधायकों की उपस्थिति में उन्होंने पहाड़वासियों को अमर्यादित भाषा में गाली दी जिससे पूरे प्रदेश वाशी उनकी नीच मानसिकता के खिलाफ उग्र है । उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने उनके इस कृत्य की निंदा कर उन्हें तत्काल अनुशासनहीनता के चलते शीघ्र मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए था । किंतु धामी सरकार इन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। यूकेडी मूल निवास 1950 से जो भी नागरिक जिस भी प्रदेश रहे हैं उन्हें वहीं का मूल निवासी माना जाता है। किंतु उत्तराखण्ड में मूल निवास प्रमाण पत्र क्यों समाप्त कर दिया। इसकी आवाज यूकेडी उठाते रही है। यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल ने कहा है कि सुबोध उनियाल जो की पहाड़ वासियों को मूल निवासियों को बिहार और बंगाल का ही बता दिये ।इस पर पूरे उत्तराखंड में उनके विरोध में इनके पुतलों को जलाया जा रहा है एक तरफ इनके प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जो की प्रदेश के युवाओ द्वारा मूल निवास भू कानून स्थाई राजधानी को लेकर बहुत से मुद्दों पर आंदोलन कर रहे है ।उनको एक सड़क छाप नेता कह कर अपमानित शब्द बोले पूछना चाहता हूं की महेंद्र भट्ट भी उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व यू एस एफ सदस्य उत्तर प्रदेश के योगी जी जो आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य रहे ।आज वही लोग जो की भ्रष्टाचार में डूब गए हैं और अनाप-शनाप बयान उत्तराखंड क्रांति दल के सम्मानित नेताओं और आंदोलनकारी को बोलने में कोई गुरेज नहीं समझ रहे हैं। जनता इसका जवाब देगी उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर लड़कर उत्तराखंड पृथक राज्य की लड़ाई लड़ी और आज पूरे प्रदेश की जनता और मातृशक्ति को बचाने की जरूरत है हम सब लोगों को एकत्र होकर इनको सबक सिखाने का समय आ गया है ।पुतला दहन में पुतला जलाने वालों में सभी ने एकजुट में एक स्वर में कहा कि हमें इन मंत्रियों का राजनीतिक और सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। जिलाध्यक्ष केंद्रपाल तोपाल ने कहा है कि प्रदेश विरोधी पहाड़ विरोधी मानसिकता के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति लगातार इनके खिलाफ लड़ता रहेगा । मौके पर उपाध्यक्ष भरत सिंह सरोला ,केंद्रपाल तोपाल अन्य मौजूद रहे ।