एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नपा . ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत वार्डों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को किया नामित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत वार्डों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को नामित किया। जिन्हें आगामी 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में मुस्तैदी से जुट गई है। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि इसके तहत निकाय के वार्डों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वालों की पहचान की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में सही तरीके से सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले 3 घरों को नामित किया जाना है, जिसका सर्वे निकाय की कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजरों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वार्ड 10 में अर्पिता भट्ट और वार्ड 8 में अंकित चौहान को बेस्ट सेग्रीगेट कूड़ा देने पर स्वच्छता चैंपियन के रूप में नामित किया गया है।

शीघ्र ही निकाय के सभी वार्ड़ों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को नामित किया जाएगा। जिनको आगामी 02 अक्टूबर को निकाय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सदस्य टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा, सुभा अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button