ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में वसंत पंचमी उत्सव मनाया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला, ऋषिकेश में वसंत पंचमी पर्व उत्साह से मनाया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में दीप जलाकर किया गया। कक्षा 8 की पूरवी रावत, आरवी कंसवाल और समीक्षा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । उन्होंने माँ सरस्वती से उनके उज्ज्वल भविष्य, बुद्धि, एकाग्रता और सफलता की कामना की। उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा ने प्रार्थना सभा को संबोधित कर मां सरस्वती से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 8 की अविका ने छात्रों को वसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए और भी खास है क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान और रचनात्मकता की देवी कहलाती हैं। संगीत के सुरों का ज्ञान हो या फिर शैक्षणिक कार्य सभी में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को मां सरस्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।कक्षा यू.के जी की वेदवाणी, कक्षा एक की जियाना और सांची ने संस्कृत में सरस्वती श्लोक का वाचन कर सभी का मन मोह लिया । डीएम टिहरी गढ़वाल द्वारा कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 9 की छात्रा कृतिका को सम्मानित किए जाने पर विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, उप प्रधानाचार्या उनका सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया ।

प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने भी सरस्वती वंदना, देवी गीत और माँ सरस्वती की आरती प्रस्तुत की और पतंगें उड़ाकर मनोरंजन किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को बसंतपंचमी की शुभकामनाएँ दीं।








