वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन में अनेक विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा भारत की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक परंपराओं का मनोहारी प्रदर्शन किया। प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध संस्कृतियों, लोक परंपराओं एवं “एकता में विविधता” की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लोकनृत्य, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीत, पारंपरिक वेशभूषा तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल अध्यक्ष – महिला आयोग रहीं है । उन्होंने कहा की भारत मन्दिर सोसाइटी द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता का परिनाम इस प्रकार है: गायन: प्राथमिक वर्ग: प्रथम स्थान – एन जी ए विद्यालय ,
द्वितीय स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल
जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – एन डी एस, द्वितीय स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल,
तृतीय स्थान – भारत मंदिर इंटर कॉलेज और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल
सीनियर वर्ग: प्रथम स्थान – फुटहिल्स अकादमी,
द्वितीय स्थान – स्वामी दयानंद स्कूल,
तृतीय स्थान – भारत मंदिर इंटर कॉलेज
नृत्य प्रतियोगिता:
प्राथमिक समूह : पहली स्थिति – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल,
तृतीय स्थान – ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल
जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल,
द्वितीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल,
तृतीय स्थान – ऋषिकेश पब्लिक स्कूल
वरिष्ठ वर्ग: प्रथम स्थान – श्री भारत संस्कृत उत्तर मध्यम विद्यालय
द्वितीय स्थान – श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
तृतीय – स्वामी दयानंद सरस्वती सी.पी. स्कूल
वही प्रतियोगिता के निर्णय: राधा रमोला , अंजू रस्तोगी , मंजू बडोला , सावित्री छेत्री , अन्विता डबराल और हिमांशु । यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा, सृजनात्मकता एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ। वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का सफल आयोजन सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका।

कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जो सभी उपस्थित जनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य (महंत, भारत मन्दिर), वरुण शर्मा (प्रबंधक, भरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी वो अध्यक्ष बसंतोत्सव समिति), दीप शर्मा संयोजक बसंतोत्सव समिति), कार्यक्रम समन्वयक बंशीधर पोखरियाल , प्रधानाचार्य भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल के. एल. दीक्षित तथा अशोक कुकरेती , गोविंद सिंह रावत , प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कालेज यमुना प्रसाद त्रिपाठी , मनोरंजन देवरानी , रंजन अन्थवल, सुनील दत्त थपलियाल , विकास वार्ष्णेय , बबीता राणा उपस्थित रहे ।








