उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने एसटीपी प्लांटों का निरीक्षण कर , बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राज्यमंत्री दिनेश आर्य एवं महापौर शंभू पासवान के नेतृत्व में जल संस्थान व पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करी गई है । शुक्रवार को स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को जलापूर्ति व्यवस्था की निरंतर निगरानी, जल गुणवत्ता का नियमित परीक्षण, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान, यात्रा मार्गों, बाजार, सार्वजनिक स्थानों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू की जाने संबंधी चर्चा की गई । बैठक में महापौर शंभू पासवान ने ऋषिकेश निगम क्षेत्र में लगभग 2 महीने से पेयजल कनेक्शन में प्रेसर कम होने से बिना मोटर के पानी नहीं आने की समस्या , पेयजल कनेक्शन के मीटर में गड़बड़ी की शिकायत, कई कनेक्शनों में पानी लीकेज की समस्या, बरसात के समय एसटीपी प्लांट से पानी के ओवरफ्लो होने से आम लोगों को हो रही समस्याओं तथा कुछ वार्डो में सीवर लाइन न बिछी होने जैसी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल , राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा , पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा , ज्योति सजवान , मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,जिला महामंत्री दीपक धमीजा , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुचि जैन , पार्षद वीरेंद्र रमोला, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, जिला महामंत्री विजेंद्र मोगा , प्रतीक कालिया , समाजसेवी आशा शुक्ला, मंडल मंत्री वीरभद्र पिंकी धस्माना , महामंत्री महिला मोर्चा वीरभद्र पूनम डोभाल , मंडल उपाध्यक्ष वीरभद्र सुनीता भंडारी , आईआईटी संयोजक महिला मोर्चा वीरभद्र सुमन रावत , मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव सहित अन्य मौजूद रहे।